More
    HomeHindi Newsअमेरिका में छोड़ी NASA की नौकरी,और देश आकर बन गई IPS,पढ़े ये...

    अमेरिका में छोड़ी NASA की नौकरी,और देश आकर बन गई IPS,पढ़े ये दिलचस्प कहानी

    विदेश में जाकर लाखो रूपये कमाना किसकी चाहत नहीं होगी। हर किसी का सपना होता है कि वो दुनियाभर में घूमे और विदेश की जिंदगी जिए। लेकिन कुछ लोगो के दिल से देश की माटी की खुशबू दुनिया के किसी भी कोने में जाने के बावजूद नहीं जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ है राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले अनुकृति के साथ जिसने आईपीएस बनने के लिए अमेरिका में नासा की नौकरी तक छोड़ दी।

    कौन है अनुकृति शर्मा ?

    राजस्थान के हलचल भरे शहर जयपुर से ताल्लुक रखने वाली अनुकृति शर्मा यूपीएससी के 2020 बैच के उम्मीदवारों में शामिल हुईं। उनका शैक्षणिक करियर जयपुर के इंडो भारत इंटरनेशनल स्कूल से शुरू हुआ और बाद में उन्होंने बीएसएमएस की डिग्री हासिल करने के लिए कोलकाता के भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान में दाखिला लिया।

    अनुकृति के जीवन में 2012 में एक अप्रत्याशित मोड़ आया जब उन्हें राइस यूनिवर्सिटी के पीएचडी में प्रवेश का प्रस्ताव मिला। ह्यूस्टन, टेक्सास में ज्वालामुखी अनुसंधान में कार्यक्रम वे अपनी पीएच.डी. की पढ़ाई कर रही थी, तब उसे नासा संस्थान में एक आकर्षक पद की पेशकश की गई थी, जहां वह ज्वालामुखियों पर अत्याधुनिक शोध में योगदान दे सकेगी। वहीँ संयुक्त राज्य अमेरिका में इस पद के लिए मासिक वेतन 2 लाख रुपये से अधिक था। लेकिन अनुकृति ने अमेरिका में आकर्षक करियर के लालच के बावजूद बहादुरी से भारत लौटने का फैसला किया।

    यूपीएससी की तैयारी कर बनी आईपीएस

    अनुकृति ने साल 2014 में यूपीएससी की तैयारी शुरू की। उनकी यात्रा की विशेषता एक अटूट भावना और अविश्वसनीय दृढ़ संकल्प थी। उन्होंने 2015 में प्रारंभिक परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मुख्य परीक्षा में खराब प्रदर्शन किया। वह अपने दूसरे प्रयास की शुरुआत में असफल रही। लेकिन अनुकृति ने हार नहीं मानी.वह अपने तीसरे प्रयास में साक्षात्कार चरण तक पहुंची, लेकिन उसका चयन नहीं किया गया।

    बाधाओं के बावजूद लगातार मेहनत करते हुए, अनुकृति 2018 में मूल्यांकन के लिए लौटीं। उन्होंने इस बार भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में एक स्थान अर्जित करते हुए 355वां स्थान हासिल किया। आईआरएस एक सम्मानित एजेंसी है, लेकिन इससे उनका सपना पूरा नहीं हुआ। अनुकृति तो आईपीएस अफसर बनना चाहती थी। ऐसे में अनुकृति ने अपनी तैयारी कड़ी मेहनत के साथ जारी रखी और आखिरकार साल 2020 में आईपीएस अफसर बनकर ही दम लिया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments