प्रयागराज महाकुंभ 2025 में उम्मीद से ज्यादा श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। खुद योगी सरकार को उम्मीद थी कि महाकुंभ में 45 करोड़ के लगभग श्रद्धालु आएंगे। इस हिसाब से व्यवस्थाएं की गई थीं, लेकिन श्रद्धालुओं का सैलाब ऐसा उमड़ रहा है कि अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ आ चुके हैं और संगम में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। ऐसे में सवाल यह है कि लगातार हादसों के बाद भी लोगों में कुंभ में जाने के लिए इतना जुनून क्यों है।
संयोग तो हर बार होता है
दरअसल यह मिथक भी फैलाया गया है कि 144 साल में यह महाकुंभ आया है, लेकिन ये सिर्फ प्रचार है। कुंभ तो हर 12 साल पर होता आया है। ऐसे में लोग जान जोखिम में ना डालें तो ही बेहतर होगा। अपनी और अपने परिवार के उचित प्रबंध होने पर ही प्रयागराज जाएं। दरअसल जिस 144 साल की बात की जा रही है, वह संयोग हो सकता है, जो हर बार होता है। इस संयोग के कारण लोगों में उत्साह नजर आ रहा है।
मंत्री भी बोले-कितनी पीढ़ी बाद सौभाग्य प्राप्त कर पाएंगे
प्रयागराज में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम खुद को अत्यंत पवित्र महसूस कर रहे हैं। महाकुंभ न जाने कितनी पीढ़ी पहले आया था और अब न जाने कितनी पीढ़ी बाद हमारे वंशज इस सौभाग्य को प्राप्त कर पाएंगे। आज मैं अपनी ज़िन्दगी के एक अत्यंत पवित्र क्षण में पहुंचा हूं।