इंग्लैंड की टीम के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि भारतीय टीम जब साल 2025 में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आएगी तो वो दौरा विराट कोहली का इंग्लैंड में आखिरी दौरा हो सकता है और मैं उस सीरीज की एक भी गेंद मिस नहीं करना चाहता हूं।
नॉटिंघम पोस्ट के साथ बात करते हुए इंग्लैंड के पूर्व स्टार तेज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि “ये विराट कोहली का आखिरी इंग्लैंड दौरा हो सकता है. उनके पास काफी ज्यादा टैलेंट है. उनमें काफी गहराई है. उनका फ्रंट फुट स्टाइल का क्रिकेट शानदार है। एक फैन के तौर पर आप इंग्लैंड और भारत सीरीज की हर गेंद देखना चाहते हैं. इंग्लैंड का पूरा पैसा इसपर लगा होगा और मुझे लगता है कि ये काफी करीबी सीरीज होगी. मुझे नहीं लगता कि ये 5-0 ये 4-0 होगी. लेकिन सीरीज का फैसला आखिरी टेस्ट में ही होगा।
आपको बता दें इंग्लैंड में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी शानदार है। साल 2018 के इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली ने 593 रन बना डाले थे। इस सीरीज में विराट कोहली ने दो शतक जड़े थे और एक बार विराट कोहली 97 रनों पर आउट हो गए थे।