आईपीएल की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस साल मेगा ऑक्शन में एक बेहतरीन टीम बना ली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस बार मेगा ऑक्शन में गेंदबाजी पर सबसे ज्यादा फोकस किया है और बेहतरीन गेंदबाजों को अपनी टीम में लिया है। जिसमें भुवनेश्वर कुमार का नाम भी शामिल है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हेजलवुड को भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस बार अपनी टीम में शामिल किया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी तो बेहतरीन कर ली है लेकिन मेगा ऑक्शन में एक भी ऐसा नाम बेंगलुरु की टीम ने नहीं खरीदा जिसे टीम का कप्तान बनाया जा सके। सबसे बड़ा सवाल यह है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का इस सीजन कप्तान कौन होगा? क्योंकि फाफ डुप्लेसी जिन्होंने 3 साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के कप्तानी की अब वह दिल्ली कैपिटल की टीम के साथ जुड़ चुके हैं। ऐसे में एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली की कप्तानी करने को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है।
डिविलियर्स ने बताया कौन होगा आरसीबी का कप्तान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के पूर्व खिलाड़ी और विराट कोहली के सबसे खास दोस्तों में से एक एबी डीविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ” मैंने टीम देखी है और मुझे ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। हालांकि यह अभी तक कंफर्म नहीं है लेकिन ऐसा लग रहा है।
आपको बता दें इससे पहले टाइम्स आफ इंडिया ने भी यह खबर छापी थी कि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के कप्तानी आईपीएल 2025 के सीजन में करते नजर आएंगे। क्योंकि विराट कोहली ने खुद एक बार फिर से कप्तान बनने की इच्छा जाहिर की है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इसका आधिकारिक फैसला कब होता है।