आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल की टीम ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है और आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन्होंने केएल राहुल को 14 करोड रुपए की राशि देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। वो केएल राहुल जो लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम की कप्तानी करते थे इस साल लखनऊ की टीम ने उन्हें रिटन नहीं किया, और अब आईपीएल मेगा ऑक्शन में उनके ऊपर 14 करोड़ तक की बोली लगी और दिल्ली कैपिटल की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
केएल राहुल के ऊपर नहीं लगी बड़ी बोली
केएल राहुल की बात की जाए तो जब आईपीएल का मेगा ऑक्शन नहीं हुआ था तब यह बात कही जा रही थी कि केएल राहुल अगर ऑक्शन में उतर गए तो कम से कम 30 से 35 करोड़ में बिकेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। केएल राहुल के ऊपर बेहद कम पैसों की बोली लगी और केएल राहुल सिर्फ 14 करोड रुपए की रकम में दिल्ली कैपिटल की टीम में शामिल हो गए।
अब राहुल दिल्ली कैपिटल की टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे, लेकिन क्या वह टीम की कप्तानी करेंगे यह देखना दिलचस्प होगा। क्योंकि दिल्ली कैपिटल की टीम में और भी कप्तानी के विकल्प शामिल होंगे या नहीं आज पता चल जाएगा। क्योंकि आज भी कई खिलाड़ियों पर बोली लगनी है।