More
    HomeSportsBGT Seriesपर्थ में छा गए किंग कोहली, साल 2018 के बाद ऑस्ट्रेलिया में...

    पर्थ में छा गए किंग कोहली, साल 2018 के बाद ऑस्ट्रेलिया में आया शतक

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पर्थ के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल जारी है और भारत ने अपने दूसरी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर घोषित की है और भारतीय टीम ने 534 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने रखा है। भारतीय टीम की ओर से आखिरकार विराट कोहली ने शतक जड़ ही दिया। काफी समय से उनका शतक नहीं आ पा रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया है।

    भारतीय टीम की ओर से यशस्वी और विराट कोहली ने जड़े शानदार शतक

    भारतीय टीम की बात की जाए तो आज भारतीय टीम ने पूरे दिन में जबरदस्त बल्लेबाजी की। सबसे पहले यशस्वी जायसवाल ने अपना शतक पूरा किया और फिर उसके बाद का काम विराट कोहली ने कर दिया। केएल राहुल ने 77 रन 77 रन बनाए और वह शतक से चूक गए। लेकिन विराट कोहली की इस पारी ने एक बार फिर से दिखा दिया कि क्यों विराट कोहली को विपरीत परिस्थितियों का सबसे बड़ा खिलाड़ी माना जाता है। क्योंकि दबाव सबसे ज्यादा विराट कोहली के ऊपर था और उन्होंने इस दबाव को शतक लगाकर काम कर दिया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments