आईपीएल 2025 का आज से आगाज होने वाला है। गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेंस पर खेला जाएगा। इस बीच न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन नए अवतार में नजर आने वाले हैं। विलियमसन इस बार आईपीएल में खेलते नजर नहीं आएंगे, लेकिन वह आईपीएल 2025 में हिस्सा जरूर लेंगे। इस बार वे कमेंटेटर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं। आईपीएल के 18वें सत्र में दुनिया के इस विस्फोटक और भरोसेमंद बल्लेबाज की नीलामी नहीं हो पाई है।
कसक रह गई बाकी
आईपीएल 2025 पर विलियमसन ने कहा, आईपीएल ऐसी लीग है जिसने इस खेल को काफी विकसित किया है। भारत में इसका अपना अलग ही क्रेज है। 150 करोड़ लोग इस खेल के दीवाने हैं जो इसमें शामिल होने वाले युवा खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणास्पद है। दुनियाभर के खिलाडिय़ों के लिए इसमें खेलने एक अच्छा मौका है।
कोहली इस आईपीएल सीजन प्रभाव डालेंगे
विलियमसन ने कहा कि खेल के प्रति विराट कोहली के बदले हुए रवैये से उनकी बल्लेबाजी या उसके प्रभाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कोहली इस आईपीएल सीजन प्रभाव डालेंगे। विलियमसन ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि कोहली फिर से बड़ा प्रभाव डालने जा रहे हैं। जैसा कि उन्होंने इस टूर्नामेंट के लगभग हर सत्र में किया है। वह आरसीबी के साथ खिताब जीतने के लिए बेहद प्रेरित है और मुझे यकीन है कि वे इस सत्र में उसके आसपास होंगे।