प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका जैसे सितारों से भरी और नाग अश्विन की डायरेक्टेड फिल्म कल्कि 2898 एडी ने 10 दिन में भारत में करीब 466 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसकी आंधी के आगे दूसरी फिल्म टिक नहीं पा रही हैं। यही वजह रही कि अजय देवगन ने औरों में कहां दम था की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी। हालांकि करण जौहर की मूवी किल ने अपने पांव पीछे नहीं खींचे और नतीज यह रहा कि कल्कि के आगे किल चूर-चूर हो गई। निखिल नागेश भट्ट की डायरेक्टेड और धर्मा प्रोडक्शन और सिख्या एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी किल फिल्म में लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल और आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकार हैं। इसने भारत में नेट 3.15 करोड़ का कलेक्शन किया है।
कल्कि 2898 एडी के आगे ढेर हुई किल.. जानें दोनों फिल्मों की कमाई
RELATED ARTICLES