More
    HomeHindi NewsEntertainmentRRR के 2 साल बाद दिख रहे जूनियन एनटीआर.. देवरा पार्ट-1 की...

    RRR के 2 साल बाद दिख रहे जूनियन एनटीआर.. देवरा पार्ट-1 की धमाकेदार है ओपनिंग

    RRR के 2 साल बाद दिख रहे जूनियन एनटीआर.. देवरा पार्ट-1 की धमाकेदार है ओपनिंगजूनियर एनटीआर आरआरआर फिल्म के दो साल बाद पर्दे पर देख रहे हैं। तेलुगू सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा: पार्ट 1 सिनेमाघरों में बंपर एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हुई है। कोराटला शिवा के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन-ड्रामा को लेकर साउथ के साथ पूरे देश के उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी हैं। देवरा फिल्म में जूनियर एनटीआर डबल रोल में हैं। रिलीज से पहले फिल्म के लिए देशभर में 15.27 लाख से अधिक टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। सबसे अधिक 13.98 लाख टिकट तेलुगू वर्जन से बिके हैं। हिंदी वर्जन के लिए 94,192 टिकटों की प्री-सेल्स बुकिंग हुई है।

    ओपनिंग डे पर फिल्म 145 करोड़

    देवरा की ऐतिहासिक एडवांस बुकिंग से साफ है कि यह फिल्म ओपनिंग डे पर बंपर कारोबार करने वाली है। हुआ भी ऐसा ही, जब फिल्म ने ओपनिंग डे पर 145 करोड़ का कारोबार कर लिया। अब वे प्रभास के बाद तेलुगू के दूसरे सुपरस्टार हैं, जिनकी फिल्म पहले ही दिन ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। देवरा का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म को वीकेंड का भी फायदा मिलेगा। आरआरआर से लेकर बाहुबली 2 और केजीएफ 2 जैसी सुपर सक्सेस पाने के लिए देवरा को हिंदी में अपनी पकड़ मजबूत बनानी होगी। 3-4 दिन में यह फिल्म अपनी लागत निकाल सकती है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments