More
    HomeHindi Newsवेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इतिहास रच सकते हैं...

    वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इतिहास रच सकते हैं जो रूट

    वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड की टीम के बीच कल से लॉर्ड्स के मैदान पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू होना है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे होंगे, तो वहीं इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान जो रूट के पास एक बड़ा इतिहास रचने का मौका रहेगा।

    शिवनारायण चंद्रपाल और जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रूट

    रूट अगर इस मैच में 132 रन बना लेते हैं तो शिवनारायण चंद्रपॉल औऱ महेला जयवर्धने को पछाड़कर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। रूट ने अभी तक 140 टेस्ट की 257 पारियों में 49.72 की औसत से 11736 रन बनाए हैं। वहीं चंद्रपॉल के नाम 11867 रन और जयवर्धने के नाम 11814 रन दर्ज हैं।

    जो रूट की बात की जाए तो रूट इंग्लैंड की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी पहले ही बन चुके हैं लेकिन अब उनके पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments