सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट ने रविवार को फिर से अपना दम दिखाया है, जबकि अक्षय कुमार और आर माधवन की केसरी चैप्टर 2 उसके सामने थी। वीकेंड में शुक्रवार से रविवार तक 3 दिन में कुल 12.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि वर्ड-ऑफ-माउथ के बूते केसरी 2 का जोर ज्यादा है, जिसने सिर्फ रविवार को ही अकेले 12.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जाट को रविवार को मिली बढ़त उम्मीद जगाने वाली है। वहीं सलमान खान की ईद पर रिलीज सिकंदर पूरी तरह से पस्त हो गई है। रिलीज होने के 22वें दिन यह फिल्म 15 लाख रुपये का बिजनेस भी नहीं कर सकी है।
100 करोड़ में बनी है फिल्म
गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म जाट का बजट 100 करोड़ रुपये है। इसने बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन में देश में 74.55 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। सनी देओल की यह फिल्म पहले दिन से ही औसत कमाई कर रही है। केसरी चैप्टर 2 की रिलीज के कारण इसको थोड़ा नुकसान भी हुआ है। जाट ने रविवार को देश में 5.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म ने देश-विदेश मिलाकर 99.15 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। सलमान खान की फिल्म को पछाडऩे के लिए जाट को अभी करीब 36 करोड़ रुपये और चाहिए।