More
    HomeSportsBGT Seriesजसप्रीत बुमराह ने ICC रैंकिंग में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने...

    जसप्रीत बुमराह ने ICC रैंकिंग में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने भारत के पहले गेंदबाज

    भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूद बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से आग उगल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह अब तक इस बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी में 30 विकेट हासिल कर चुके हैं और लगातार नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। और अब इसी बीच आईसीसी की ताजा रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने एक नया इतिहास रच दिया है।

    सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए चुने गए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पहले 904 रेटिंग पॉइंट्स थे औऱ वह इस मामले में  रविचंद्रन अश्विन के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर थे। उनके 907 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं और अब वह इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर डेरेक अंडरवुड के साथ ऑलटाइम लिस्ट में संयुक्त 17वें स्थान पर हैं। 

    अब जसप्रीत बुमराह भारत की ओर से पहले ऐसे तेज गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने इतने रेटिंग अंक हासिल कर लिए हैं। बुमराह से पहले सिर्फ रविचंद्रन अश्विन थे जिनके 904 रेटिंग प्वाइंट थे। लेकिन अब बुमराह ने उनको पछाड़ दिया और बुमराह नंबर एक पर पहुंच गए हैं।

    आपको बता दें हाल ही में मेलबर्न टेस्ट मैच में बुमराह ने अपने 200 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं और इस वक्त लगातार भारतीय टीम के गेंदबाजी अटैक के लीडर बने हुए हैं। बुमराह ने पर्थ टेस्ट मैच में कप्तानी की थी और अपनी कप्तानी में उन्होंने शानदार जीत भी दिलाई थी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments