More
    HomeSportsBGT Seriesसिडनी टेस्ट मैच में एक बड़ा इतिहास रच सकते हैं जसप्रीत बुमराह

    सिडनी टेस्ट मैच में एक बड़ा इतिहास रच सकते हैं जसप्रीत बुमराह

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाना है। भारतीय टीम इस वक्त बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-2 से पीछे चल रही है। और अगर भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी रिटेन करनी है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पहुंचने के लिए अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना है तो फिर इस टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी होगी।

    सिडनी टेस्ट मैच में बुमराह रच सकते हैं इतिहास

    दरअसल भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अभी तक सीरीज के 4 टेस्ट में 30 विकेट लिए हैं। वह अगर सिडनी टेस्ट में होने वाले मुकाबले में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम है, जिन्होंने 2000/01 में 3 टेस्ट मैच में 31 विकेट लिए थे। 31-31 विकेट के साथ बिशन सिंह बेदी और क्रैग मैकडरमोच इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। 

    आपको बता दें बुमराह इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और इसमें कोई बड़ी बात नहीं है कि बुमराह इस रिकार्ड को तोड़ सकते हैं और इतिहास भी रच सकते हैं और सिडनी की पिच पर बुमराह काफी घातक भी साबित हो सकते हैं अब देखना यह है कि बुमराह किस तरीके की गेंदबाजी करते हैं

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments