ओडिशा के पुरी जिले में 5 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रेत कला महोत्सव की शुरुआत हुई। रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने बताया कि कोणार्क में महोत्सव का 14वां साल है। अलग-अलग देशों के 130 रेत कलाकार भाग ले रहे हैं। अलग-अलग कलाकारों के 35 स्टॉल हैं। यह 5 दिनों का महोत्सव है अैर हर दिन हमारे पास अलग-अलग थीम होती है।
कोणार्क में अंतर्राष्ट्रीय रेत कला महोत्सव.. 130 कलाकार आए, 35 स्टॉल लगे
RELATED ARTICLES