More
    HomeHindi Newsइंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 में कुछ इस तरह की हो सकती...

    इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 में कुछ इस तरह की हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच कल कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर पहला T20 मुकाबला खेला जाना है। इस पहले T20 मुकाबले से पहले भारतीय टीम लगातार अभ्यास में जुटी हुई है और कुछ अहम खिलाड़ियों की T20 टीम में वापसी हुई है. जिसमें मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है क्योंकि मोहम्मद शमी लगभग 1 साल से चोटिल थे और अब उन्होंने चोट के बाद वापसी की है।

    हम आपको इस आर्टिकल में भारतीय टीम की इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 मुकाबले में प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है. भारतीय टीम का बैटिंग कांबिनेशन क्या हो सकता है कितने गेंदबाजों के साथ भारतीय टीम उतर सकती है सब कुछ आपको बताने जा रहे हैं।

    ओपनर

    भारतीय टीम की अगर ओपनिंग जोड़ी की बात की जाए तो भारतीय टीम अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के साथ पारी की शुरुआत करता नजर आ सकता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में संजू सैमसन ने 2 शतक जड़े थे और अभिषेक शर्मा ने भी अच्छी पारी खेली थी।

    मिडिल ऑर्डर

    भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की बात की जाए तो नंबर तीन पर तिलक वर्मा खेलते नजर आ सकते हैं। नंबर चार पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उसके बाद नंबर पांच पर हार्दिक पांड्या खेलते नजर आ सकते हैं। अब यहां पर नंबर 6 में दो विकल्प नजर आ रहे हैं. एक नीतीश कुमार रेड्डी है और दूसरे रिंकू सिंह है। अब देखना यह है कि इन दोनों में से किस खिलाड़ी को मौका मिलता है। अगर भारत ऑलराउंडर के साथ जाएगा तो फिर नीतीश कुमार रेड्डी खेलते नजर आ सकते हैं और भारत सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर जाएगा तो फिर रिंकू सिंह को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।

    गेंदबाजी

    इसके अलावा अगर ऑलराउंडर के विकल्प पर जाए तो अक्षर पटेल खेलते नजर आएंगे क्योंकि वह टीम के उप कप्तान भी हैं वहीं गेंदबाजी में रवि बिश्नोई वरुण चक्रवर्ती दो स्पिनर के तौर पर खेलते नजर आ सकते हैं वहीं तेज गेंदबाजी विकल्प में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी प्लेइंग 11 में खेलते नजर आ सकते हैं

    कुछ इस तरह की हो सकती है भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11

    अभिषेक शर्मा संजू सैमसन तिलक वर्मा सूर्यकुमार यादव कप्तान हार्दिक पांड्या नीतीश कुमार रेड्डी रिंकू सिंह अक्षर पटेल रवि बिश्नोई वरुण चक्रवर्ती अर्शदीप सिंह मोहम्मद शमी

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments