More
    HomeHindi NewsCrimeभारत का मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद ढेर? भतीजे नदीम की भी...

    भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद ढेर? भतीजे नदीम की भी हत्या

    भारत का सबसे बड़ा दुश्मन और मोस्ट वांटेड आतंकी और मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद मारा गया है। दावा है कि पंजाब के झेलम में जमात-उद-दावा के एक नेता पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया। पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल ने दावा किया कि हमले में हाफिज सईद की मौत हो गई है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जमात-उद-दावा के एक बड़े नेता पर हमले की खबर है। शुरुआती जानकारी में बताया गया कि हमले में हाफिज सईद का भतीजा और उसका प्रमुख सहयोगी नदीम मारा गया है। लेकिन बाद में जानकारी दी गई कि हमले में हाफिज सईद भी घायल हुआ था और उसे बचाया नहीं जा सका। पाकिस्तान की ओर से अभी खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है। झेलम में पुलिस सख्ती बढ़ा दी है और मुख्य अस्पताल की तरफ आने-जाने वालों को रोका जा रहा है।

    भतीजे की मौत की पुष्टि

    पाकिस्तान की पार्टी पीटीआई के एक नेता समद याकूब ने लिखा, हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद के अनुसार हाफिज सईद ठीक हैं लेकिन उसकी आवाज और उसके लहजे से ऐसा नहीं लगता है कि वह ठीक हैं। उन्होंने बताया कि हाफिज के भतीजे नदीम की मौत पक्के तौर पर हो गई है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, जमात उद-दावा के वरिष्ठ नेता पर हमला शनिवार की रात में किया गया जब वह झेलम इलाके में अपनी गाड़ी में यात्रा कर रहा था। हमले के बाद घटनास्थल से उसे अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और उसकी पहचान गुप्त रखी गई है। कुछ सोशल मीडिया अकाउंट बताते हैं कि मारा गया जमात-उद-दावा का नेता जफर इकबाल हो सकता है। अन्य रिपोर्टों में फैजल नदीम उर्फ अबू कातिल के मारे जाने की खबर चल रही है। उसे हाफिज सईद का भतीजा और करीबी सहयोगी बताया गया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments