इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस की टीम के बीच अनौपचारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां पर भारतीय टीम के खिलाड़ी रजत पाटीदार ने मात्र 94 गेंद में शानदार शतक जड़ दिया है। रजत पाटीदार ने इस मुकाबले में 132 गेंद में 140 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 18 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। पाटीदार के शतक के बदौलत इंडिया ए की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड लायंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ए के खिलाफ 8 विकेट के नुकसान पर 553 रन बनाए। जिसमें कीटन जेनिंग्स ने 154 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एलेक्स लीस ने भी 73 रन बनाए। खास बात यह है कि रजत पाटीदार ने अभ्यास मैच में भी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। यानी वह इस वक्त शानदार फार्म में चल रहे हैं।
आपको बता दें भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। उससे पहल यह अभ्यास मुकाबले खेले जा रहे हैं। भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनानी है तो इंग्लैंड को हर हाल में 5-0 से हराना होगा।