More
    HomeHindi Newsभारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाएंगे, पूर्व खिलाड़ी का...

    भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाएंगे, पूर्व खिलाड़ी का चौंकाने वाला बयान

    22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में अभी 10 दोनों का वक्त बाकी है लेकिन अब बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने माइंड गेम खेलना भी शुरू कर दिया है। अब इसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हेडिंग का नाम जुड़ गया है जिन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से बचके रहने की हिदायत दी है।

    ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाएंगे भारत के बल्लेबाज: ब्रैड हैडिन का बयान

    भारत- जब भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाती है तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के द्वारा माइंड गेम खेला जाता है। और हमेशा से चला आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने भारतीय बल्लेबाजों को एक तरह से धमकी दी है कि भारत के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाएंगे।

    विलो टॉक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए ब्रैड हैडिन ने कहा कि ” मुझे नहीं लगता कि भारतीय बल्लेबाज हमारे तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक पाएंगे। भारतीय बल्लेबाजों को इन बाउंसी पिचों पर खेलने में परेशानी हो सकती है।

    आपको बता दें भारतीय टीम 2018 और 2020 लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में जाकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हरा चुकी है। और अब अगर भारतीय टीम को हैट्रिक लगानी है तो बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments