More
    HomeHindi Newsकटक में रोहित के तूफानी शतक की बदौलत भारत ने जीती सीरीज

    कटक में रोहित के तूफानी शतक की बदौलत भारत ने जीती सीरीज

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारत की टीम ने इंग्लैंड की टीम को चार विकेट से हराते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है। भारत की टीम के सामने 305 रनों का लक्ष्य था। जवाब में रोहित शर्मा के सिर्फ 90 गेंद में 119 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने 44.3 ओवर में जीत हासिल कर ली है।

    रोहित शर्मा ने धमाकेदार अंदाज में की वापसी

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे थे. लेकिन रोहित शर्मा ने जिस तरह से आज बल्लेबाजी की है उसने यह बता दिया है कि रोहित शर्मा पूरी तरह से फॉर्म में लौट आये है। रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 12 चौके और सात छक्के लगाए रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर ने 44 अक्षर पटेल ने 41 और शुभमन गिल ने 56 रनों की पारी खेली।

    भारतीय पारी की बात करें तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को धांसू शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की. इस दौरान शुभमन गिल 52 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाकर जेमी ओवरटन का शिकार बने. विराट कोहली तीसरे नंबर पर आए. कोहली से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने फैंस को पूरी तरह निराश कर दिया. विराट कोहली ने पहला वनडे नहीं खेला था. ऐसे में विराट मैदान पर आए और आते ही उन्होंने चौका लगाया. लेकिन फिर 8 गेंद खेलने के बाद वो आदिल रशीद की गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हो गए.

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments