भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारत की टीम ने इंग्लैंड की टीम को चार विकेट से हराते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है। भारत की टीम के सामने 305 रनों का लक्ष्य था। जवाब में रोहित शर्मा के सिर्फ 90 गेंद में 119 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने 44.3 ओवर में जीत हासिल कर ली है।
रोहित शर्मा ने धमाकेदार अंदाज में की वापसी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे थे. लेकिन रोहित शर्मा ने जिस तरह से आज बल्लेबाजी की है उसने यह बता दिया है कि रोहित शर्मा पूरी तरह से फॉर्म में लौट आये है। रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 12 चौके और सात छक्के लगाए रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर ने 44 अक्षर पटेल ने 41 और शुभमन गिल ने 56 रनों की पारी खेली।
भारतीय पारी की बात करें तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को धांसू शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की. इस दौरान शुभमन गिल 52 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाकर जेमी ओवरटन का शिकार बने. विराट कोहली तीसरे नंबर पर आए. कोहली से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने फैंस को पूरी तरह निराश कर दिया. विराट कोहली ने पहला वनडे नहीं खेला था. ऐसे में विराट मैदान पर आए और आते ही उन्होंने चौका लगाया. लेकिन फिर 8 गेंद खेलने के बाद वो आदिल रशीद की गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हो गए.