भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच नागपुर के मैदान पर पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। लेकिन इस पहले वनडे मुकाबले में नागपुर के फैंस भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली को खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। क्योंकि चोट की वजह से विराट कोहली पहले वनडे में नहीं खेल रहे हैं।
यशश्वी जयसवाल करेंगे डेब्यू
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो इस मुकाबले में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। यशस्वी जायसवाल को डेब्यू करने का मौका मिल गया है। विराट कोहली इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं, मैच की पूर्व संध्या पर घुटने में लगी चोट के चलते वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।
वहीं इंग्लैंड की टीम में 14 महीने बाद दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की वापसी हो रही है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में यह उनका पहला मुकाबला है। इंग्लैंड पहले ही T20 सीरीज हार चुका ऐसे में इंग्लैंड के पास इस वनडे सीरीज में वापसी करने का है मौका रहेगा।
कुछ इस तरह की है भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल (उप-कप्तानः, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव,मोहम्मद शमी।