एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल के शानदार शतक और भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी करने के करीब पहुंच गया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 608 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 72 रन पर अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं। अब उन्हें जीत के लिए 536 रनों की दरकार है, जबकि भारत को ऐतिहासिक जीत के लिए केवल 7 विकेट चाहिए।
भारत ने अपनी दूसरी पारी 427/6 पर घोषित कर इंग्लैंड को 608 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया। शुभमन गिल ने एक बार फिर बल्ले से कमाल दिखाते हुए 161 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। पहली पारी में 269 रन बनाने वाले गिल ने इस मैच में कुल 430 रन बनाए, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ही मैच में दोहरा शतक और 150 से अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। गिल के अलावा ऋषभ पंत (65), केएल राहुल (55) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 69) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने नई गेंद से कहर बरपाते हुए इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली को शून्य पर आउट किया, वहीं आकाश दीप ने बेन डकेट (25) और जो रूट (6) को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को गहरे संकट में डाल दिया।
दिन का खेल खत्म होने तक ओली पोप (24*) और हैरी ब्रूक (15*) क्रीज पर मौजूद थे। मोर्ने मोर्कल ने सिराज और आकाश दीप की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके विकेट अहम समय पर आए और भारत को मैच में हावी रखा। पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों का लक्ष्य जल्द से जल्द बचे हुए सात विकेट हासिल कर एजबेस्टन में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज करना होगा।