29 जून 2024 यानी इसी साल भारत ने कैनिंग्टन ओवल बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराते हुए t20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 साल बाद भारत ने t20 विश्व कप जीतने का कारनामा किया था। और एक लंबा अरसा हो गया था कि भारतीय टीम के हाथ आईसीसी ट्रॉफी नहीं लग पा रही थी और T20 विश्व कप जीतते ही यह मिथक भी दूर हो गया था। लेकिन अब रोहित शर्मा ने t20 विश्व कप 2024 के फाइनल को लेकर बड़ा बयान दिया है और पंत ने क्या माइंड गेम खेला था उसके बारे में भी बताया है।
पंत ने फाइनल मुकाबले में खेला था यह माइंड गेम
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि “जब 30 गेंद पर 30 रन दक्षिण अफ्रीका की टीम को बनाने थे तो उस वक्त गेम को स्लो करने की जरूरत थी। और मैंने देखा कि ऋषभ पंत अपने घुटने में टेपिंग करते हुए दिखाई दिए। वहां पर उन्होंने अच्छा दिमाग लगाया और गेम को स्लो कर दिया और मुझे भी अपने खिलाड़ियों से बात करने का मौका मिल गया।
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि “पंत ने घुटने पर कुछ लगा है कहा और टेपिंग करने लगा। उसने वहां गेम स्लो कर दिया था। क्योंकि तब गेम तेजी से चल रहा था और ऐसे में बल्लेबाज़ सोचता है कि बॉलर जल्दी-जल्दी बॉल डाले। उनकी लय बनी हुई थी जो तोड़नी थी। मैं फील्ड सेट कर रहा था उतने में मैंने देखा कि पंत नीचे गिरा हुआ है, फिजियो आया हुआ है वो टेपिंग कर रहा है। क्लासेन इंतजार कर रहा है कि गेम कब शुरू होगा। मैं ये नहीं कह रहा कि जीत का सिर्फ ये ही कारण था, लेकिन पंत साहब ने अपना दिमाग लगाया और हमारा काम हो गया।