भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच एशिया कप की शुरुआत हो रही है। आज भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मुकाबला शाम 7:00 बजे से दाम्बुला के मैदान पर खेला जाएगा। भारत की टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभाल रही हैं। वहीं पाकिस्तान की टीम की कमान निदा डार के हाथों में होगी।
कौन मारेगा भारत और पाकिस्तान की टीम में बाजी?
भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच जिस तरीके से पुरुष क्रिकेट में रोमांचक मुकाबला होता है उसी तरीके से महिला क्रिकेट में भी रोमांचक मुकाबला होता है लेकिन कहीं ना कहीं भारतीय महिला टीम का पलड़ा पाकिस्तान की टीम के ऊपर भारी नजर आ रहा है क्योंकि टीम की लगभग सभी खिलाड़ी शानदार फार्म में है।
भारतीय टीम की बात की जाए तो शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना हरमनप्रीत कौर यह भारतीय टीम की रीड की हड्डी है इन तीन खिलाड़ियों के ऊपर कहीं ना कहीं भारतीय टीम बहुत ज्यादा निर्भर रहती है। इसके अलावा गेंदबाजी में कमान पूजा वस्त्रकर और दीप्ति शर्मा के ऊपर बहुत ज्यादा निर्भर करती है।
इन खिलाड़ियों पर निर्भर है पाकिस्तान की टीम
वहीं इसके अलावा पाकिस्तान की महिला टीम की बात की जाए तो टीम बहुत ज्यादा सिद्रा आमीन, गुल फिरोजा,तूबा हसन के पर काफी ज्यादा निर्भर करती है। अगर इनमें से कोई भी खिलाड़ी जल्दी आउट होती है तो सारा दबाव पाकिस्तान की टीम के ऊपर आ जाता है।