More
    HomeHindi NewsHaryanaनिर्दलीय और जेजेपी पार्षद भाजपा में शामिल.. सीएम नायब सिंह ने किया...

    निर्दलीय और जेजेपी पार्षद भाजपा में शामिल.. सीएम नायब सिंह ने किया स्वागत

    पंचकूला नगर निगम की निर्दलीय पार्षद ओमवती पुनिया व जेजेपी से चुनाव लड़े पार्षद सुशील गर्ग भाजपा में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पार्टी का पटका पहनाकर उनको भाजपा परिवार में शामिल किया। सीएम ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के साथ आने से नॉन-स्टॉप हरियाणा को विकसित बनाने के हमारे उद्देश्यों व प्रदेश के सर्वांगीण विकास के संकल्प को और मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा उपस्थित रहे।

    कबीर कुटीर पर पहुंचे लोगों से की भेंट

    सीएम नायब सिंह ने मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर पहुंचे अपने परिवारजनों से भेंट की और उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने कहा कि हर परिवारजन से सीधा संपर्क है और उनकी समस्याओं को समझना, हर व्यक्ति की बात को सुनना ये हमारे संस्कारों में है। मेरा पूरा प्रयास रहता है कि कोई निराश न लौटे। उनके द्वारा बताई गई विभिन्न समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को निवारण हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिए।

    हरियाणा सिख एकता दल के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात

    सीएम सैनी ने मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर हरियाणा सिख एकता दल के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात कर सिख समाज के विभिन्न विषयों पर सार्थक संवाद किया। उन्होंने कहा कि ये भाजपा ही है जो सिख गुरुओं की परंपरा के सम्मान के लिए सदैव समर्पित रही है। मैंने पूरी संगत को भरोसा दिया है कि हरियाणा की आपकी भाजपा सरकार के समक्ष समाज से जुड़े कोई भी विषय आप लेकर आएंगे उसे प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments