भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन का खेल जारी है और भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पहले सेशन में बांग्लादेश की टीम के दो विकेट झटक लिए हैं। बांग्लादेश की टीम ने लंच सेशन तक दो विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं। जाकिर हसन अपना खाता भी नहीं खोल सके और शादमान इस्लाम ने 24 रन बनाए।
भारतीय टीम की ओर से आकाशदीप ने झटके दोनों विकेट
भारतीय टीम की ओर से अब तक इस सेशन में तेज गेंदबाज आकाशदीप ने बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट झटके हैं। आकाशदीप 5 ओवर में 13 रन देकर दो सफलता हासिल कर चुके हैं। इस वक्त क्रीज पर बांग्लादेश की टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 28 और मोमिनुल हक 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
कानपुर टेस्ट मैच में इस वक्त बादल छाए हुए हैं और गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिल रही है यही वजह है कि भारतीय टीम ने तीन तेज गेंदबाज इस कानपुर टेस्ट मैच में अपने प्लेइंग 11 में खिलाए हैं जिसमें मोहम्मद सिराज जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप शामिल है इसी वजह से कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है