दिल्ली और रेलवे की टीम के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने रेलवे की टीम को एक पारी और 19 रनों के अंतर से हरा दिया है। रेलवे की टीम पहली पारी में 241 रन ही बना सकी थी। जवाब में पहली पारी में दिल्ली ने 374 रन बनाये और पहली पारी में 133 रनों की बढ़त हासिल की। उसके बाद रेलवे अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और दिल्ली ने एक पारी और 19 रनों से जीत हासिल कर ली।
ग्रुप डी के इस मुकाबले में रेलवे ने पहले बैटिंग करते हुए उपेंद्र यादव और कर्ण शर्मा की फिफ्टी के दम पर पहली पारी में 241 रन बनाए. उपेंद्र ने 95 रन बनाए तो कर्ण ने 50 रन की पारी खेली. दिल्ली के गेंदबाज नवदीप सिंह और सुमित माथुर ने तीन – तीन विकेट लिए. सिद्धांत शर्मा और मनी ग्रेवाल को दो- दो विकेट मिले.
जवाब में दिल्ली ने पहली पारी में 374 रन बनाए. दिल्ली की टीम ने एक समय अपने तीन विकेट 97 रन पर गंवा दिए थे, मगर इसके बाद बदोनी और माथुर ने बड़ी पार्टनरशिप करके दिल्ली की पारी को संभाला. दोनों ने स्कोर को 230 रन तक पहुंचा दिया था. इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद बाकी के बल्लेबाजों ने छोटा छोटा योगदान देकर स्कोर को 374 रन तक पहुंचाया. बदोनी अपना शतक पूरा करने से चूक गए. वह 99 रन पर आउट हुए. जबकि सुमित 86 रन पर आउट हो गए।
पहली पारी में रेलवे पर 133 रन की मजबूत बढ़त बनाने के बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने रेलवे की दूसरी पारी में कहर बरपा दिया. पूरी टीम को 114 रन पर समेट दिया. शिवम ने 33 रन पर पांच विकेट लिए. जबकि नवदीप सैनी, सिद्धांत शर्मा, ग्रेवा और बदोनी को एक-एक सफलता मिली.