भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज पहले टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल जारी है और टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 6 विकेट सिर्फ 34 रनों पर गवा बैठी है। टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप हो चुका है और इसका योगदान कप्तान रोहित शर्मा को जाता है। क्योंकि रोहित शर्मा ने कठिन परिस्थितियों में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुन ली और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया और खुद रोहित शर्मा सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए।
इंटेंट के नाम पर सिर्फ हाइप बनाने का काम कर रहे हैं रोहित शर्मा
टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से टेस्ट फॉर्मेट में काफी समय से रन नहीं आ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ चार पारियों मे शर्मा के बल्ले से सिर्फ 42 रन निकले और हर जगह बात रोहित शर्मा की सिर्फ 11 गेंद में बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में पहली पारी में बनाए गए 23 रनों की बात होती है। और उसको लेकर यह कहा जाता है कि रोहित शर्मा ने काफी इंटेंट फुल बल्लेबाजी की। लेकिन टेस्ट मैच 23 रनों से नहीं जीते जाते, टेस्ट मैच में बड़ी पारियां खेली होती है लेकिन रोहित शर्मा की हाइप सिर्फ 20 या 25 रनों से बन रही है और हर जगह रोहित का गुणगान हो रहा है।
ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि आखिर कब तक रोहित शर्मा सिर्फ इंटेंट के नाम पर इस फॉर्मेट में खेलते रहेंगे और टीम इंडिया में एक डिजर्विंग कैंडिडेट की जगह खाते रहेंगे। क्योंकि अभिमन्यु ईश्वरन हर पारी में लगभग शतक जड़ रहे हैं लेकिन उसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है। और रोहित शर्मा को 10-10-15 रन बनाने पर भी लगातार टीम में कप्तानी कोटा पर खिलाया जा रहा है।