भारत और श्रीलंका की टीम के बीच खेले गए महिला t20 विश्व कप 2024 के महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत ने श्रीलंका की टीम को 82 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए T20 विश्व कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है। भारतीय टीम ने 173 रनों का लक्ष्य श्रीलंका की टीम के सामने रखा था जवाब में श्रीलंका की टीम 92 रनों पर ऑल आउट हो गई।
भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में बल्लेबाजी में शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। इसके अलावा गेंदबाजी में अरुंधति रेड्डी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 आशा शोभना ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 सफलता हासिल की।
श्रीलंका की टीम की ओर से 7 खिलाड़ी ऐसी रही जो दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सकी। श्रीलंका की टीम की ओर से केशवा दिलहरी ने 21 रनों की पारी खेली। अनुष्का संजीवनी ने 20 रन बनाए। इसके अलावा एमा कंचना ने 19 रन बनाए। भारतीय महिला टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर को 27 गेंद में 52 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए वुमेन्स प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।