More
    HomeHindi NewsBusinessसस्ते होंगे इंपोर्टेड स्मार्ट फोन.. 10 हजार तक कीमत हो जाएगी कम

    सस्ते होंगे इंपोर्टेड स्मार्ट फोन.. 10 हजार तक कीमत हो जाएगी कम

    अगर आप मोबाइल फोन खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा रुक जाईए। दरअसल केंद्र सरकार ने बजट में स्मार्ट फोन पर टैक्स कम कर दिया है। इसका असर अब आने वाले दिनों में दिखने लगे। ऐसे में प्रीमियम स्मार्ट फोन की कीमत 10 हजार रुपए तक घट सकती है। वित्त मंत्री ने इंपोर्टेड स्मार्ट पुोन पर लगने वाली ड्यूजी चार्ज में 5 प्रतिशत की कटौती की है। बेसिक कस्टम ड्यूटी को 20 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। जिन स्मार्ट फोन को भारत में नहीं बनाया जाता, उसे सरकार विदेश से आयात करती है। इस पर 20 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी लगती है, जिसे घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है।

    ये फोन होते हैं आयात

    भारत में आईफोन के प्रो मॉडल आई फोन 15 प्रो और आई फोन 15 प्रो मैैक्स के अलावा गूगल के कई स्मार्ट फोन आयात किए जाते हैं। कुछ स्मार्ट फोन के पाट्र्स को आयात करके देश में असेंबल किया जाता है। जिन फोन को बाहर से बनाकर भारत लाया जाता है, उन्हीं स्मार्ट फोन की इंपोर्ट ड्यूटी अब कम हो जाएगी। वहीं भारत में बनने वाले ज्यादातर स्मार्ट फोन को असेंबल किया जाता है। चूंकि इनकी कीमत कम ही रहती है।

    यह है गणित

    अगर आप आईफोन प्रो मैक्स का टॉप मॉडल खरीद रहे हैं और उसकी कीमत 2 लाख रुपये तो इस पर 40 हजार रुपए इंपोर्ट ड्यूटी लगती थी। लेकिन अब यह घटकर 30 हजार ही लगेगी। ऐसे में आईफोन की कीमत 10 हजार तक कम हो जाएगी। ऐसे में आईफोन और गूगल के फोन खरीदने पर आपको कम दाम चुकाने होंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments