More
    HomeHindi Newsनागा साधुओं को 15 मिनट दे दो तो भौंकने वाले.. बीजेपी विधायक...

    नागा साधुओं को 15 मिनट दे दो तो भौंकने वाले.. बीजेपी विधायक टी राजा का चैलेंज

    हैदराबाद के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने फिर एकबार भडक़ाऊ बयान दिया है। अपने भाषणों के लिए मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले टी राजा ने कहा कि 15 मिनट नागा साधुओं को दे दो तो सबसे पहले यूपी के मुल्ले साफ हो जाएंगे। उन्होंने खुद अपने भाषण का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है। इसके बहाने उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले विवादित बयान का जवाब दिया है।

    यह बोले टी राजा

    एक कार्यक्रम में टी राजा सिंह ने कहा कि तुम लोग क्या कहते हो? 15 मिनट दे दो। पुलिस को हटा दो। 100 करोड़ हिंदुओं को खत्म कर देंगे। ऐसा बोलने वालो सुन लो। आज उत्तर प्रदेश में महाकुंभ चल रहा है। करोड़ों हिंदू पवित्र नदी में जाकर स्नान कर रहे हैं। प्रयागराज साधु-संत जा रहे हैं और उन्हीं साधुओं में एक हैं नागा साधु। यह कभी जनता के बीच में नहीं जाते लेकिन नागा साधुओं का इतिहास देखें तो जब-जब सनातन पर संकट आया तो इन्हीं नागा साधुओं ने तलवार उठाई है। भाला और त्रिशूल उठाकर हमारे नागा साधुओं ने मुल्लों का सर उड़ाने का काम किया है। अगर हमारे नागा साधुओं को 15 मिनट दे दिया जाए तो सबसे पहले उत्तर प्रदेश का मुल्ला साफ हो जाएगा। हमारे नागा साधुओं को हैदराबाद भेज दिया जाए तो यहां 15 मिनट भौंकने वाले कुत्ते यहां से भागकर पाकिस्तान चले जाएंगे। राजा सिंह ने कहा कि हिंदुओं से कभी मत टकराना। हिंदू जब-जब उठा है इतिहास लिखा है।

    पुराना है ओवैसी का बयान

    दरअसल 2012 में तेलंगाना के चंद्रयानगुट्टा से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि हिदुस्तान में हम 25 करोड़ हैं, तुम 100 करोड़ हो न। ठीक है तुम तो हमसे इतने ज्यादा हो। 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा लो हम बता देंगे कि किसमें हिम्मत है और कौन ताकतवर है। अकबरुद्दीन पर इस बयान पर उन पर केस भी दर्ज हुआ था। वे जेल भी गए थे, लेकिन बाद में कोर्ट ने उन्हें संदेह के आधार पर बरी कर दिया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments