More
    HomeHindi Newsमैंने विराट कोहली से बेहतर वनडे खिलाड़ी नहीं देखा, दिग्गज ने दिया...

    मैंने विराट कोहली से बेहतर वनडे खिलाड़ी नहीं देखा, दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

    भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में शानदार शतक जड़कर कई सारे रिकॉर्ड बना दिए हैं। विराट कोहली सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं उन्होंने सचिन तेंदुलकर को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 51वा शतक जड़ दिया है और वनडे क्रिकेट में 50 और 51 शतक जड़ने वाले विराट कोहली पहले खिलाड़ी हैं।

    विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी को देखकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग भी गदगद हो गए हैं और उन्होंने विराट कोहली की तारीफ में बड़ी बात कह दी है। रिकी पोंटिंग जो कि सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे उनको भी विराट कोहली ने पीछे छोड़ दिया है।

    मैंने विराट कोहली से बड़ा वनडे खिलाड़ी नहीं देखा: रिकी पोंटिंग

    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने कोहली को लेकर कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैंने विराट कोहली से बड़ा वनडे खिलाड़ी कभी देखा है। उन्होंने रनों के मामले में मुझे भी पीछे छोड़ दिया है. और अब उनसे आगे सिर्फ कुमार संगकारा और सचिन तेंदुलकर है। वो संगकारा को भी पीछे छोड़ देंगे। मुझे लग रहा है कि वह अपने आप को पूरा मौका देंगे कि वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाए।

    आपको बता दें विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे तो और बड़े रन नहीं बना पा रहे थे। जब प्रेशर वाला बड़ा मैच आया तो विराट कोहली ने रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार पारी खेली और एक बार फिर से दिखा दिया कि क्यों उन्हें चेज मास्टर कहा जाता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments