भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच राजकोट में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बड़े अंतर से इंग्लैंड की टीम को हरा दिया। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम का खेलने का अंदाज बेहद खराब रहा। इंग्लैंड की टीम जिस चीज के लिए जानी जाती है उस अंदाज में खेलते हुए नजर नहीं आई।
भारत ने जिस अंदाज में इंग्लैंड को हराया है इंग्लैंड की टीम के पास भारतीय गेंदबाजों का कोई जवाब नहीं था। और इंग्लैंड जिस एप्रोच के साथ पिछले 2 साल से खेल रहा है यानी बैजबॉल एप्रोच वह राजकोट टेस्ट मैच में दिखाई नहीं दी। और अब इसी को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने बड़ा बयान भी दिया है।
माइकल वॉन ने इंग्लैंड की हार को लेकर कहा कि “ मुझे डर है कि भारत ने इंग्लैंड की बैजबॉल केप्रोच को एक्सपोज कर दिया। भारत ने इंग्लैंड की एप्रोच को बुरी तरह से बेनकाब कर दिया।