More
    HomeHindi Newsमैं योगी हूं, औरंगजेब की तारीफ बंद करो.. संभल पर सीएम योगी...

    मैं योगी हूं, औरंगजेब की तारीफ बंद करो.. संभल पर सीएम योगी ने दोटूक कहा

    महाकुंभ-2025, प्रयागराज की आध्यात्मिकता और संदेशों को आगे बढ़ाने हेतु लखनऊ में पाञ्चजन्य और ऑर्गनाइजर द्वारा आयोजित मंथन-महाकुंभ एंड बियॉन्ड कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोटूक चेतावनी दी है। उन्होंने औरंगजेब प्रेमियों को बड़ा संदेश दिया है। योगी ने कहा कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने कहा था कि जब उनका डीएनए टेस्ट होगा तो वह भारत का होगा। विदेशी आक्रांताओं की तारीफ करना बंद करो। जब संभल जैसी सच्चाई सामने आएगी तो उनमें से कोई भी कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा।

    संभल में 68 तीर्थ थे, केवल 18 ही खोज पाए

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंथन-महाकुंभ एंड बियॉन्ड कार्यक्रम में कहा कि संभल एक सच्चाई है। मैं योगी हूं और हर पंत-संप्रदाय का सम्मान करता हूं। लेकिन कोई जबरन किसी जगह पर कब्जा करे और किसी की आस्था को खत्म करे, यह बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। योगी ने कहा कि संभल एक तीर्थ रहा है, वहां 68 तीर्थ थे और हम अभी तक केवल 18 ही खोज पाए हैं। संभल में 56 साल बाद शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया।

    सामर्थ्य का परिणाम है महाकुम्भ-2025 का सफल आयोजन

    योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य का परिणाम है महाकुम्भ-2025, प्रयागराज का सफल आयोजन। पूरा देश और पूरी दुनिया प्रयागराज के लिए उमड़ पड़ी, जो आया अभिभूत होकर गया। योगी ने कहा कि बेटी की शादी के लिए 1,00,000 की सहायता राज्य सरकार देगी ओर मेधावी बेटियों के लिए स्कूटी भी उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। अब राशन की दुकानों को भी हम मॉडर्न शॉप के रूप में बना रहे हैं। यह उपहार होली के पहले आप सभी को उपलब्ध करवा रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments