Thursday, September 19, 2024
More
    HomeHindi NewsICC रैंकिंग में देखने मिला हिटमैन का जलवा, भारत के है सर्वश्रेष्ठ...

    ICC रैंकिंग में देखने मिला हिटमैन का जलवा, भारत के है सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

    भारतीय टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा जिन्हें हिटमैन के नाम से भी जाना जाता है। रोहित शर्मा इस वक्त 37 साल के हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि रोहित शर्मा एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी में पीक पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं। क्योंकि 37 साल की उम्र में रोहित शर्मा का जलवा आईसीसी रैंकिंग में देखने मिल रहा है और आईसीसी रैंकिंग में रोहित शर्मा भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार है।

    वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे रोहित शर्मा

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गयी वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों वनडे मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़े। वहीं तीसरे वनडे मुकाबले में भी उन्होंने 20 गेंद में 35 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। इस तरह रोहित शर्मा को आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ और वनडे फॉर्मेट की रैंकिंग में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

    टेस्ट रैंकिंग में भी छठवें पायदान पर पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा

    भारत की टीम के कप्तान रोहित शर्मा का जलवा सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही नहीं बल्कि टेस्ट फॉर्मेट में भी देखने मिला। आईसीसी की रैंकिंग में रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में छठवें पायदान पर है। कोहली वनडे फॉर्मेट की रैंकिंग में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं जबकि वह पहले तीसरे पायदान पर थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments