दिल्ली और उत्तर भारत में अप्रैल की शुरुआत से ही गर्मी अपने तेवर दिखा रही है और कई इलाकों में पारा 40 डिग्री पार कर गया जिससे लू चली। अप्रैल की शुरुआत में ही लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं। सफदरजंग में तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.1 डिग्री ज्यादा था। आयानगर और रिज में भी तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया। अगले दो दिन तक तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रह सकता है।
उप्र में भीषण गर्मी, लेकिन राहत के आसार
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40℃ पार कर चुका है। 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक प्रदेश में बारिश की संभावना है। 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, झांसी, ललितपुर समेत कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है।
10 को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस देगा राहत
9 अप्रैल तक उत्तर पश्चिमी राज्यों के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में हीट वेव का अलर्ट है। 10 अप्रैल को हिमालय की पहाडिय़ों पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की दस्तक हो जाएगी। इससे 10 अप्रैल की शाम और 11 अप्रैल को राहत मिल सकती है। लू के थपेड़ों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 9 अप्रैल के बाद ही राहत मिल सकती है। बिहार, एमपी, यूपी में तापमान बढ़ेगा, कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर में बादल छाने या बारिश की संभावना है।