हरियाणा के क्रिकेटर यशवर्धन दयाल ने सीके नायडू ट्रॉफी 2024 -25 में एक ऐसा कारनामा कर दिया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। क्योंकि मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हरियाणा की ओर से बल्लेबाजी करने वाले यशवर्धन दलाल ने 426 रन जड़ दिए हैं। उनकी इस पारी को देखकर हर कोई हैरान है क्योंकि बेहद शानदार बल्लेबाजी का नजारा उन्होंने पेश किया है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज यशवर्द्धन दलाल ने 463 गेंद का सामना करते हुए 46 चौको और 12 छक्कों की मदद से 426 रन की रिकॉर्ड पारी खेली। उनकी इसी शानदार पारी की मदद से हरियाणा दूसरे दिन स्टंप्स तक 732/8 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
आपको बता दें यशवर्धन दलाल ने सीके नायडू ट्रॉफी में हाईएस्ट स्कोर बनाने के मामलें में समीर रिज़वी को पछाड़ दिया। समीर रिज़वी ने उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ सिर्फ 266 गेंदों पर 312 रन की पारी खेली। और अब उन्होंने 426 रन जड़कर इस रिकार्ड को अपने नाम कर लिया है।
यशवर्धन दलाल की बात की जाए तो उन्होंने अपनी पारी के दौरान मैदान के चारों तरफ शॉट खेले। और जिस तरह से वह शॉट खेल रहे थे ऐसा लग रहा था कि उनकी बल्लेबाजी में एक अलग ही तरह की क्लास है और कोई भी बल्लेबाज़ अगर 400 रन बनाता है तो उसके पास बड़े रन बनाने का टेंपरामेंट भी होता है।