हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने पलवल में महारानी पद्मावती गल्र्स कॉलेज का शिलान्यास किया और कॉलेज के निर्माण के लिए 31 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा हर 20 किलोमीटर के दायरे में एक महिला कॉलेज का होना सुनिश्चित कर रहा है। इससे अब बेटियों को अब उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। पिछले 10 सालों में प्रदेश में 31 नए कॉलेज खोले गए जिसमें से चार कॉलेजों की सौगात जिला पलवल को भी मिली है।
इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में करीब 14 करोड़ रुपए की लागत से बने इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया। खेलों में जो हरियाणा का परचम आज पेरिस ओलंपिक में भी दिख रहा है, उसके पीछे हमारी नीति भी है, कड़ी मेहनत भी है और हमारे प्रदेश के खिलाडिय़ों का समर्पण भी है। कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, पलवल विधायक दीपक मंगला और वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सीएम ने कहा कि म्हारा हरियाणा नॉनस्टॉप हरियाणा।
पर्यावरण और हरियाणा को सहेजना है
मुख्यमंत्री ने पानीपत जिले के गांव आट्टा में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और हरियाली को सहेजना है। मुख्यमंत्री के साथ विधायक प्रमोद विज भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।