More
    HomeHindi NewsHaryanaखेलों में लंबी छलांग लगाएगा हरियाणा, सीएम ने कही यह बड़ी बात

    खेलों में लंबी छलांग लगाएगा हरियाणा, सीएम ने कही यह बड़ी बात

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खेलों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर 20 किमी के दायरे में कॉलेज खोलने की योजना में 70 नए कॉलेज खोले हैं। 15 मेडिकल कॉलेज शुरु हो चुके हैं। 6 पर काम चल रहा है तथा 6 पर जल्द काम शुरु होगा। प्रदेश में हर साल 3500 चिकित्सक निकलेंगे। पंचकूला में आयुर्वेद का एम्स जैसा अस्पताल बनेगा। उन्होंने कहा कि कॉलेजों की तरह से अब खेल को लेकर मैपिंग कराई है। हर 10 किलोमीटर में खेल केंद्र उपलब्ध कराएंगे। इस दायरे में 307 गांव का चयन हुआ है। इसके लिए काम शुरु हो चुका है। उन्होंने कहा कि भले ही किसी गांव से मांग आए न आए, लेकिन खेल केंद्र बना दो। उन्होंने 2024 करोड़ की 153 परियोजनाओं का उद्धाटन व शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि हम हर किसी को नौकरी नहीं दे सकते, लेकिन 20 लाख को रोजगार के अवसर दिए हैं। प्रदेश में 8.50 प्रतिशत बेरोजगारी है, जिसे विपक्ष 9 से लेकर 37 प्रतिशत तक बताता रहता है।
    प्रदेश में कहीं रेल फाटक नहीं होगा
    मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश में अब कहीं पर भी रेलवे फाटक नहीं रहेंगे। हर फाटक पर आरओबी या आरयूबी बनाएंगे। रेलवे से मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा हर 10 किलोमीटर के दायरे में खेल की सुविधा वाला सेंटर होगा। 33 हजार किलोमीटर सडक़ों का सुधारीकरण तथा 7 हजार किलोमीटर लंबी नई सडक़ों का निर्माण कराया गया है।
    मोदी आम आदमी नहीं
    सीएम मनोहरलाल ने कहा कि राम मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 11 दिन का उपवास किया। ऐसा करना किसी आम आदमी के बस की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की तरक्की इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण हुईह ै। हरियाणा ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करने के अलावा संस्कृति विकास पर काम कर रहा है। सीएम ने कहा कि हमने अपने सिस्टम में बदलाव किए हैं। नौकरी भर्ती, ट्रांसफर का लेकर सिस्टम बदला है। भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए पोर्टल लागू कर लोगों के जीवन को सरल बनाया है।
    निवेश के नए प्रस्ताव आ रहे
    सीएम ने कहा कि हिसार में एयरपोर्ट बनने के बाद यहां निवेश के काफी प्रस्ताव आए हैं। 72 किलोमीटर लंबा ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर तथा 506 किलोमीटर लंबा वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर हरियाणा से होकर गुजरेगा। उन्होंने कहा कि सोनीपत में 161 एकड़ में स्थापित रेल कोच फैक्टरी में अब मेट्रो रेल के नये डिब्बे भी बनाए जाएंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments