भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे हैं पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाज छा गए हैं और इंग्लैंड की पहली पारी 245 रनों पर सिमट गई है इंग्लैंड की टीम की ओर से कप्तान बने स्टोक्स ने सर्वाधिक 62 रनों की पारी खेली
इंग्लैंड की टीम की ओर से दूसरे नंबर पर स्कोर के मामले में जॉनी बेरेस्ट्रो रहे जिन्होंने 37 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से रविंद्र जडेजा ने 3 रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट हासिल किए। दो विकेट अक्षर पटेल और 2 विकेट जसप्रीत बुमराह को हासिल हुआ।
अगर इंग्लैंड के स्कोर को देखा जाए तो पिच के हिसाब से इंग्लैंड ने काफी अच्छा स्कोर बना दिया है। अब चुनौती भारतीय बल्लेबाजों के सामने भी होगी क्योंकि इंग्लैंड ने भी तीन स्पिनर्स अपनी टीम में शामिल किए हैं।