भाजपा सांसद रवि किशन ने विपक्ष के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि ये लोग कुछ भी करें कुछ नहीं होगा। ये हरियाणा हार चुके हैं, महाराष्ट्र में इनकी ऐतिहासिक हार हुई है। आने वाले समय में ये हर जगह हारेंगे। रवि किशन ने कहा कि यह इनकी हार की पीड़ा है। हार की बौखलाहट के कारण ये ऐसा कर रहे हैं।
हरियाणा हारे, महाराष्ट्र हारे, आगे भी हारेंगे.. रवि किशन बोले-बौखला गया है विपक्ष
RELATED ARTICLES