More
    HomeHindi NewsHaryanaहरियाणा सरकार 500 युवा किसानों को देगी ड्रोन प्रशिक्षण.. बजट में यह...

    हरियाणा सरकार 500 युवा किसानों को देगी ड्रोन प्रशिक्षण.. बजट में यह भी हैं प्रावधान

    2024-25 का बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार के उपक्रम ‘दृश्या’ के माध्यम से ड्रोन संचालन के लिए 500 युवा किसानों को ड्रोन संचालन में प्रशिक्षण प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की गई। सरकार ने वर्ष 2023-24 के दौरान किसानों को 11,007 फसल अवशेष मशीनें वितरित की। उन्होंनेने कहा कि भावांतर सहायता की ₹178 करोड़ की राशि सीधे किसानों के खातों में डाली गई। वित्त वर्ष 2023-24 में मुआवजे के रूप में अब तक ₹297.58 करोड़ की राशि सीधे किसानों के खातों में जमा करवाई गई है। सब-सर्फेस एवं वर्टिकल ड्रेनेज टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके 52,695 एकड़ क्षेत्र का सुधार किया गया और इस कार्य पर 80.40 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई। वर्ष 2024-25 में गंभीर रूप से लवणीय और जल भराव वाली 62,000 एकड़ भूमि का सुधार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments