हरियाणा सहित देश को वैश्विक स्तर के रेलवे स्टेशन व आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुन: बड़ी सौगात दी है। मोदी सरकार की गारंटी के परिणामस्वरुप हरियाणा के 15 रेलवे स्टेशनों का अमृत स्टेशन के रूप में कायाकल्प व 29 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास व उद्घाटन हरियाणा वासियों के लिए परिवहन व रोजगार की दृष्टि से अत्यंत सुविधाजनक व लाभकारी सिद्ध होगा। सीएम मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री का सभी 2 करोड़ 80 लाख हरियाणा वासियों की ओर से आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के रेलवे स्टेशनों का व्यापक कायाकल्प करते हुए उन्हें आधुनिक टच दिया जा रहा है। अमृत काल की इस विकास यात्रा में अब गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का नाम भी जुड़ गया है। योजना के तहत गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का करीब 300 करोड़ की लागत से कायाकल्प होगा। प्रधानमंत्री ने देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास व 1500 रोड ओवरब्रिज व अंडरपास सहित गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास के तहत किए जाने वाले विकास कार्यों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया है।
सडक़ परियोजनाओं से 4 जिलों को लाभ
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश में कनेक्टिविटी बढ़ाने और निर्बाध परिवहन की सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सडक़ बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी है। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं में 4 जिलों हिसार, पानीपत, कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम में 63.45 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर 80 ओडीआर का सुधार शामिल है।
रेलवे में मिली हरियाणा को सौगात.. सीएम मनोहर लाल ने सड़क परियोजनाओं को भी दी मंजूरी
RELATED ARTICLES


