बड़ौदा और तमिलनाडु की टीम के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में बड़ौदा की टीम ने तमिलनाडु की टीम को तीन विकेट से हरा दिया और इस जीत का श्रेय हार्दिक पांड्या को जाता है। क्योंकि हार्दिक पांड्या ने तमिलनाडु के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर धमका कर दिया है। हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 30 गेंद में 4 चौके और 7 छक्कों की बदौलत 69 रनों की पारी खेली।
हार्दिक पांड्या ने इस गेंदबाज की लगातार 4 गेंद पर जड़े 4 छक्के
बड़ौदा की टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने तमिलनाडु के गेंदबाज गुर्जनप्रीत सिंह के एक ओवर में लगातार चार छक्कों समेत कुल 30 रन बटोर डाले। उन्होंने मैदान के चारों तरफ छक्के चौकों की बौछार कर दी और एक बार फिर से यह दिखा दिया की हार्दिक पांड्या जहां खेलेंगे वहां धमाका करेंगे।
आपको बता दे हार्दिक पांड्या अब तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तीन मुकाबले खेल चुके हैं। जिनमें से दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 75 रनों की पारी खेली। उसके बाद उन्होंने 41 रन बनाए और अब हार्दिक पांड्या ने 69 रनों की पारी खेल दी है। हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन हाल ही में खेली गई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में भी शानदार रहा था।