भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल ऐसा कहा जा रहा है की हार्दिक पांड्या को अब अगर चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है तो अपनी फिटनेस को साबित करना होगा। क्योंकि हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेल रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इसके बाद भारत के पास सिर्फ तीन वनडे मुकाबले ही बचेंगे।
हार्दिक पांड्या को खेलना होगा घरेलू क्रिकेट
दरअसल श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की T20 और वनडे सीरीज के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो हार्दिक पंड्या T20 टीम में तो है लेकिन वनडे सीरीज से उन्होंने अपना नाम वापस लिया है। और निजी कारण बताकर उन्होंने अपना नाम वापस लिया है।
गंभीर चाहते हैं विजय हजारे ट्रॉफी खेलें हार्दिक पांड्या
दरअसल बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं की हार्दिक पांड्या विजय हजारे ट्रॉफी खेलें और वहां पर अपने 10 ओवरों का कोटा भी पूरा करें, और अपनी फिटनेस भी साबित करें।
हार्दिक पंड्या को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले महीनों में हार्दिक पांड्या की घरेलू क्रिकेट में उनकी फिटनेस पर पहली नजर रहेगी और हार्दिक पांड्या को अपनी गेंदबाजी पर जोर लगाना होगा। और अपनी फिटनेस को मेंटेन करके रखना होगा तभी उनकी टीम इंडिया में वनडे फॉर्मेट में लगातार जगह बन सकेगी।