आईपीएल 2025 से पहले आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों को अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौपनी है और हम आपको आज गुजरात टाइटंस की टीम के रिटेन खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि वो कौन से तीन खिलाड़ी है जिन्हें गुजरात टाइटंस की टीम रिटेन करने वाली है। और इन तीन रिटेन खिलाड़ियों में वह कौन सा खिलाड़ी होगा जो पहला रिटेंशन हासिल करेगा।
गिल,राशिद और मोहम्मद शमी को रिटेन करने का प्लान बना रही गुजरात टाइटंस
दरअसल कई मीडिया रिपोर्ट्स को देखा जाए तो हर जगह यही बात चल रही है कि गुजरात टाइटंस की टीम सबसे पहले शुभमन गिल उसके बाद राशिद खान और फिर तीसरे नंबर पर मोहम्मद शमी को रिटेन करने का प्लान बना रही है। यानी यह तीन खिलाड़ी रहेंगे जिन्हें गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2025 के लिए रिटेन करती नजर आ सकती है। वही एक चौथे खिलाड़ी के रूप में राहुल तेवतिया का विकल्प सामने आ रहा है जिसमें उन्हें भी रिटेन किया जा सकता है।
और जहां तक पहले रिटेंशन की बात है तो शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की टीम के पहले रिटेंशन होंगे यानी उन्हें सबसे ज्यादा 18 करोड रुपए मिलेंगे। दूसरे नंबर पर राशिद खान रहेंगे और फिर तीसरे में मोहम्मद शमी को रिटेन किया जा सकता है। हालांकि मोहम्मद शमी अभी चोटिल चल रहे हैं लेकिन आईपीएल तक वो पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।