प्रयागराज महाकुंभ 2025 में भले ही अभी समय हो, लेकिन तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। अगले साल 13 जनवरी से कुंभ मेला आरंभ होगा, जिसके लिए श्रद्धालु भी अभी से प्लॉनिंग करने लगे हैं। ऐसे में अच्छी खबर यह है कि महाकुंभ से पहले दिल्ली, गाजियाबाद, कानपुर आदि से दो दर्जन से अधिक मेमू ट्रेन की रैक लगेगी। प्रयागराज जंक्शन पर खाली ट्रेनों की रेक की जगह पर खड़ा किया जाएगा। सीमित जगह होने से कुछ स्पेशल ट्रेनों की रैक को करछना, वीरपुर, मेजा रोड, मांडा रोड, बमरौली, मनोरी, भरवारी, सिराथू, मनोहरगंज, सैयद सरावा सहित अन्य छोटे स्टेशनों पर लगाई जाएगा। मेमू स्पेशल ट्रेन में 16 डिब्बे लगाए जाने की योजना है। महाकुंभ 2019 में 800 ट्रेनों चली थीं, लेकिन प्रयागराज महाकुुंभ के लिए 1200 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाना है।
यहां से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
प्रयागराज के प्रमुख जंक्शनों में प्रयागराज जंक्शन, नैनी प्रयागराज, शिव की सूबेदारगंज स्टेशन, प्रयागराज रामबाग, झूसी स्टेशन और प्रयाग जंक्शन शामिल हैं। इनके रूट अलग-अलग दिशा में अलग-अलग जगहों के लिए हैं। ऐसे में संभावना है कि इन स्टेशनों से ही स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाए।
प्रयागराज आएंगे लाखों श्रद्धालु
प्रयागराज के संगम पर 2025 में महाकुंभ होना है, जिसको लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है। दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक समागम के लिए केंद्र और राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रमुख स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। ट्रेनों के अलावा प्रयागराज परिवहन विभाग की ओर से लगातार स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा। बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रेनों के संचालन पर खास तौर पर फोकस किया जा रहा है।