छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नरेंद्र मोदी द्वारा सार्वजनिक जीवन में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में सफलतापूर्वक 23 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने पर उनसे मुलाकात करने का सौभाग्य मिला। इस अवसर पर उनको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साय ने कहा कि प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में पीएम आवास की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश में माओवाद के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन और जारी विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी।
डबल इंजन सरकार का कड़ा प्रहार, बैकफुट पर नक्सलवाद
सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारी सरकार नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रही है। हमारी कोशिश है कि नक्सली हिंसा का रास्ता छोडक़र विकास का रास्ता चुनें और समाज की मुख्यधारा का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का कड़ा प्रहार, बैकफुट पर नक्सलवाद। पिछले 9 महीने में हमारी सरकार ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देकर हौसले को पस्त किया है। नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई मजबूती से जारी है। प्रदेश में हम नक्सलवाद का खात्मा करके ही रहेंगे।