More
    HomeHindi Newsउत्तराखंड में रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर.. पास में थी सैन्य...

    उत्तराखंड में रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर.. पास में थी सैन्य एरिया की दीवार

    देशभर में रेलवे ट्रैक को दहलाने की साजिशें रची जा रही हैं। कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर फेंके जा रहे हैं। ऐसा ही एक और हादसा रविवार को सुबह हुआ, जब उत्तराखंड में लक्सर-रुडक़ी रेलवे ट्रैक पर ढंडेरा क्षेत्र में छावनी के पास 3 किलो का एक खाली गैस सिलेंडर मिलने से हडक़ंप मच गया। यह सिलेंडर भूछड़ी रेलवे से करीब 300 मीटर आगे सुबह पौने सात बजे मिला। ढंडेरा स्टेशन मास्टर ने सिलेंडर को कब्जे में ले लिया है, जबकि जीआरपी और कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    रुडक़ी रेलवे स्टेशन अति संवेदनशील

    रेलवे के मुताबिक, जिस जगह पर गैस सिलेंडर मिला, वहां पर रेलवे पटरी के एक ओर सैन्य एरिया की दीवार है। मौके पर पहुंची रेलवे की टीम के कर्मी ने सिलेंडर उठाया तो वह खाली था। स्टेशन मास्टर ढंडेरा ने अपनी सुपुर्दगी में रख लिया है। दरअसल बीसीएन मालगाड़ी के ड्राइवर ने रेलवे सुरक्षा बल को सूचना दी कि ट्रैक पर एक सिलेंडर पड़ा है। ट्रैक पर किमी 1553/1 अप लाइन के बीच 3 किलो का एक सिलेंडर पड़ा था।

    कई बार मिल चुकी हैं धमकियां

    उत्तराखंड के लिए रुडक़ी रेलवे स्टेशन कई मायनों में बेहद अहम है। रुडक़ी रेलवे स्टेशन पर 80 से अधिक ट्रेनों का स्टॉपेज होता है। रुडक़ी रेलवे स्टेशन वैसे भी अति संवेदनशील श्रेणी में आता है। पूर्व में भी इसे उड़ाने की धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं। रुडक़ी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर खाली गैस सिलेंडर मिलने से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। यह कोई बड़ी साजिश भी हो सकती है। हालांकि जीआरपी के अधिकारी साजिश से इंकार कर रहे हैं और मामले की गंभीरता से जांच करने की भी बात कर रहे हैं। रुडक़ी रेलवे स्टेशन की अहमियत इसलिए भी जरूरी मानी जाती है कि विश्व प्रसिद्ध आईआईटी कॉलेज, बीईजी सेंटर और विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर में आने वाले लोग ट्रेनों से रुडक़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं। कुंभ में भी रुडक़ी रेलवे स्टेशन की अहम भूमिका रहती है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments