भारत के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र और सर्विसेज की टीम के बीच खेले गए मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी अंदाज में शतक जड़ दिया है। ऋतुराज गायकवाड़ ने 148 रनों की शानदार पारी खेली है जिसमें 16 चौके और 11 छक्के शामिल रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने सिर्फ 74 गेंद का सामना करते हुए 148 रन बनाए हैं और एक तरह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी भी ठोक दी है।
अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद ऋतुराज गायकवाड को नहीं मिल रहा है टीम इंडिया में मौका
ऋतुराज गायकवाड़ की बात की जाए तो गायकवाड भारत के घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं। लेकिन उन्हें टीम में मौका नहीं मिल रहा है। जिंबॉब्वे के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे लेकिन उसके बावजूद उन्हें भारत की T20 टीम में दोबारा जगह नहीं मिल सकी। ऋतुराज गायकवाड़ ने अब एक बार फिर से शानदार 148 रनों की पारी खेलकर अपनी दावेदारी तो पेश कर दी है लेकिन जब भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान करेगी तो क्या उसमें ऋतुराज गायकवाड को जगह मिलेगी? यह देखना दिलचस्प होगा।
ऋतुराज गायकवाड को अब तक जितने भी मौके भारतीय टीम में खेलने के मिले हैं उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन ऋतुराज गायकवाड को अगर मौका मिलता है तो वह किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे यह भी देखना होगा। क्योंकि गायकवाड ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हैं और वनडे क्रिकेट में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने आते हैं।