पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई हुईं हरियाणा की चर्चित रेसलर विनेश फोगाट की कांग्रेस नेताओं से नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं। पहले उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर अगवानी करने के लिए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे थे। इसके बाद उन्हें पूर्व सीएम दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मिलकर बधाई दी थी। अब हुड्डा ने विनेश फोगाट के परिवार से मुलाकात की। इस मुकाबला के बाद सवाल यह है कि क्या वे विधानसभा चुनाव 2024 लड़ सकती हैं। कांग्रेस विनेश फोगाट को उनकी चचेरी बहन रेसलर व भाजपा नेता बबीता कुमारी के सामने चरखी दादरी सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती है। विनेश फोगाट की कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद यह चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा इससे इत्तेफाक नहीं रखते। उनका मानना है कि विनेश को चुनाव लड़ाने की अपेक्षा राज्यसभा से भेजना चाहिए। इससे पहले हुड्डा ने कहा था कि उनकी पार्टी के पास बहुमत होता तो वे जरूर विनेश को राज्यसभा भिजवाते।
यह बोले दीपेंद्र सिंह हुड्डा
विनेश फोगाट से मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लिखा कि दिल्ली निवास पर देश की बेटी, हरियाणा की शान हमारी बहन विनेश फोगाट और उनके पति भाई सोमवीर राठी से पारिवारिक भेंट हुई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा की पत्नी स्वेता मिर्धा भी मौजूद रहीं। विनेश देश की जानी-मानी रेसलर हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम वजन वर्ग के फाइनल में पहुंचीं लेकिन निर्धारित मापदंड से 100 ग्राम वजन अधिक होने पर डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। जब दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर हरियाणा के विनेश के गांव बलाली तक 125 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला गया तो उसमें कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस के कई नेता भी शामिल हुए थे।
भूपेंद्र बोले-यह काल्पनिक सवाल
न्यूज एजेंसी एएनआई के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि यह एक काल्पनिक सवाल है। एथलीट सिर्फ एक पार्टी के नहीं होते, बल्कि वे पूरे देश के होते हैं। अगर कोई पार्टी में शामिल होता है, तो आपको पता चल जाएगा। जो भी पार्टी में शामिल होता है तो हम उसका स्वागत करते हैं, लेकिन यह एक काल्पनिक सवाल है। यह उन पर (विनेश फोगाट) निर्भर करता है। विनेश के साथ अन्याय हुआ है। उन्हें उनका उचित सम्मान मिलना चाहिए। हुड्डा ने कहा कि विनेश को राज्यसभा में मनोनीत किया जाना चाहिए।